रांची। जम्मूतवी एक्सप्रेस से बच्चों की तस्करी कर दिल्ली ले
जाया जा रहा था। दोपहर में सीआइडी और दीया सेवा संस्थान के हेल्पलाइन नंबर
9471300008 पर इसकी सूचना मिली। इसके बाद जीआरपी की मदद से सीआइडी और
संस्थान के लोगों ने जम्मूतवी एक्सप्रेस से तीन बच्चों को मुक्त कराया।
वहीं मौके से पुलिस दल को देखते ही दलाल भाग खड़ा हुआ।
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह गुमला के रहने वाले हैं।
बहला-फुसला कर दलाल उन्हें दिल्ली ले जा रहा था। कर्रा स्टेशन पर उन्हें
बैठाया गया था। फिलहाल तीनों बच्चों जीआरपी के पास हैं। बुधवार को उन्हें
परिजनों को सौंपा जाएगा।